बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जिले में होने वाली आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन शनिवार को पूरा हो गया। विकास भवन में यह कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ था। अधिकारियों के अनुसार सत्यापन पूरा होने के बाद अब जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि आंगनबाड़ी भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को विकास भवन में आवेदन करने वाली महिलाओं के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया। जहां पहले दिन आठ ब्लॉकों से आवेदन करने वाली महिलाएं शामिल हुई। जानकारी के अनुसार, पोस्टग्रेजुएट और एमएड तक की पढ़ाई करने वाली महिलाओं ने आवेदन किया। बाल एवं पुष्टाहार विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी ने बताया कि डीएम श्रुति के आदेश पर टीमें बनाकर विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू कराई है। आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया है। 16 ब्लॉकों में आंगनबाड़ी के रिक्त चल रहे 410 पदों पर पिछले दिनों सात हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। पहले दिन शुक्रवार ब्लॉक खुर्जा, बीबीनगर, बुलंदशहर, शिकारपुर, सिकंदराबाद, ऊंचागांव, डिबाई व पहासू से आवेदन करने वाली महिलाओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया था।