बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में तहसील सिकंदराबाद के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका बच्चों से स्कूल में उगी झाड़ियां को फावड़े से कटवा रही है जिसके पश्चात शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है और ग्राम पंचायत से भी रिपोर्ट मांगी है। वीडियो में बच्चे फावड़े लेकर स्कूल की साफ-सफाई करते हुए दिख रहे हैं। जबकि बच्चों की उम्र पढ़ाई करने की है। सन ने मामले में जान शुरू कर दी है और शिक्षा विभाग ने स्कूल में छात्रों से काम कराने के मामले में शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।
बच्चों से स्कूल में सफाई कराने का वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES