बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर बुधवार को प्रदेश भर में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जनपद बुलंदशहर में भी अनाधिकृत ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान मंडी व अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से सड़कों पर दौड़ रही ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की गई। मानकों का उल्लंघन करने वाली ई-रिक्शाओं के चालान कटे व जुर्माना भी लगाया। आपको बता दें कि बुलंदशहर परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी बुधवार को सड़कों पर उतरे और ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को चेक किया गया और यह भी देखा गया कि रिक्शा में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी तो सवार नहीं है। वहीं खुर्जा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से दौड़ रही 23 ई-रिक्शा को सीज किया, दो के चालान काटे व 2.85 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही ओवरलोडिंग एक ट्रक व ट्रैक्टर को खुर्जा मंडी में सीज किया गया जिन पर करीब 1.26 लाख रुपए का जुर्माना लगाया तथा 32 बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के चालान काटे गए। एआरडीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि बुलंदशहर की सड़कों पर दौड़ने वाली ई-रिक्शा व ऑटो के कागजों का सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान सड़क पर बिना फिटनेस दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। बुधवार को खुर्जा क्षेत्र में बिना दस्तावेज 23 ई-रिक्शा/ऑटो को सीज किया गया। कार्यवाही का यह कर्म आगे भी जारी रहेगा।
सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ने वाली ई-रिक्शा व ऑटो पर हुई कार्यवाही, 23 सीज
RELATED ARTICLES