बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बच्चों को विटामिन-ए की कमी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत जनपद के नौ माह से पांच वर्ष तक के 4.91 लाख बच्चों को एक माह तक विटामिन-ए का सप्लीमेंट पिलाया जाएगा जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके और आंखों व शारीरिक विकास से जुड़ी समस्याओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
आपको बता दें कि सोमवार को जिला चिकित्सालय बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विटामिन-ए बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हरेंद्र बंसल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
विटामिन-ए अभियान का हुआ शुभारंभ, बच्चों को पिलाई जा रही दवा
RELATED ARTICLES



