बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनुपशहर क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास से जल निगम के लोहे के पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने बुधवार रात 16 लाख रुपये की कीमत के 70 लोहे के पाइप को चोरी कर ले गए। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि नगर में जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इसी के तहत बुलंदशहर बस स्टैंड से पुल की ओर स्थित कब्रिस्तान के पास 70 लोहे के पाइप रखे गए थे। बुधवार रात अज्ञात चोर पाइपों पर हाथ साफ कर गए। गुरुवार सुबह जब मजदूर काम करने पहुंचे, तो चोरी का खुलासा हुआ। ठेकेदार कालू सिंह निवासी अजंता कॉलोनी मेरठ ने कोतवाली पहुंचकर 16 लाख रुपये के नुकसान की तहरीर दी।कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।