बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रामगढ़ी में शादी का खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। फूड प्वाइजनिंग के चलते 40 लोग बीमार पड़ गए। जो ठीक हो गए उन्हें घर भेज दिया गया और चार को रेफर कर दिया है। आपको बता दें कि गांव रामगढ़ी के लोग सोमवार को स्याना तहसील के चांसी रसूलपुर में एक बारात में शामिल होने गए थे जहां उन्होंने शादी का खाना खाया। देर रात अचानक एक-एक कर लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। मामला फूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है। फूड प्वाइजनिंग के चलते 40 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सीएमओ मंजू अग्रवाल ने बताया कि यह लोग एक शादी में शामिल होने गए थे जहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। एक-एक करके सभी को उल्टी और दस्त होने लगे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहांगीराबाद के गांव रामगढ़ी में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया। जो ठीक हो गए उनको घर भेज दिया गया और चार मरीजों को रेफर कर दिया गया है।
शादी का खाना बना जहर, बारात से लौटे 40 लोग बीमार
RELATED ARTICLES