बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विवाहिता का शव गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। मृतक विवाहिता के भाई ने थाने में शिकायत देते हुए पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि थाना जहांगीराबाद के मोहल्ला राजपूताना के रहने वाले अंकुश कुमार ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बहन विनेश की शादी 20 फरवरी 2023 को गांव मिर्जापुर के रहने वाले तेजवीर से हुई थी। शादी के बाद से ही विनेश को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। ससुरालीजनों से परेशान होकर विनेश अपने पति के साथ गांव हीरापुर में एक किराए के मकान में रहने लगी थी। 27 मार्च को तेजवीर ने फोन कर सूचना दी की विनेश बेहोश हो गई है। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसके बाद आरोपी पति ने पीड़ित से गांव मिर्जापुर आने के लिए कहा। जब वह विनेश की ससुराल में पहुंचे तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। गले पर निशान थे। मृतका के भाई ने थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एएसपी ऋजुल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने पति तेजवीर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।