बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मकर संक्रांति के पावन पर्व सेवा भारती के द्वारा संचालित अंबेडकर रमाबाई सिलाई सेवा केंद्र पर मकर संक्रांति के प्रोग्राम में बच्चों को रेवाड़ी, गजक, मूंगफली, ट्रॉफी, बिस्किट और जुराब देकर पर्व मनाया गया।साथ ही बच्चों को भजन और हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया गया। मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व क्यों कहा जाता है इसके बारे में धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती से समझाया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शशि गोयल आदि उपस्थित रहे।