बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि गांव हजरतपुर निवासी प्यारेलाल ने बताया कि उनका 27 वर्षीय पुत्र भगत सिंह 23 जनवरी की देर शाम बाइक से अहमदगढ़ गया था। सैदगढ़ी गांव मोड़ पर खड़े होने के दौरान पीछे से आई एक जेसीबी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भगत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जेसीबी चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि फरार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है।