बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बुलंदशहर नगर की डीएम रोड पर स्थित चंपा देवी मेटरनिटी सेंटर की संचालिका डॉक्टर निधि शर्मा व दो दलालों कपिल व राजवीर सिंह को भ्रूण लिंग जांच के मामले में पुलिस ने 21 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यदि चंपा देवी मेटरनिटी सेंटर की बात करें तो यहां अभी भी कुछ मरीज पहुंच रहे हैं लेकिन अस्पताल पर ताला लगा है। इसके बाद वह वापस लौट रहे हैं। संचालिका डॉक्टर निधि शर्मा पर एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी का मुकदमा भी दर्ज है। डॉ. निधि शर्मा पर अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा भ्रूण लिंग की जांच का आरोप है। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से वह भ्रूण लिंग की जांच कर रही थी और मोटी रकम ऐंठती थी। सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर निधि शर्मा ने अवैध धन से संपत्ति अर्जित की है। डॉ निधि शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी व बेईमानी के मुकदमे भी दर्ज हैं जिसने केंद्र के नवीनीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को दस्तावेज भेजे थे लेकिन वह संदिग्ध प्रतीत हुए जिसके सत्यापन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आगे भेज दिया है। डॉ निधि शर्मा के खिलाफ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है जिसने अपने साथी आगरा निवासी दानिश स्वामी फारूकी के साथ मिलकर एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज है जिसने फर्जीवाड़ा कर 40 लाख रुपए ठग लिए।