बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में 17 राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है जिसके लिए शासन से 15 राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए 37.72 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। प्रधानाचार्य अपने नजदीकी ऊर्जा निगम के कार्यालय से संपर्क कर विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन लगवाने का काम करें। आपको बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि जिले में 50 राजकीय विद्यालय संचालित है। इनमें से 17 विद्यालय ऐसे हैं जिनमें विद्युत कनेक्शन नहीं है। राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन करने के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर राशि की मांग की थी। शासन ने कनेक्शन करवाने के लिए 37.72 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। धनराशि ऊर्जा निगम में जमा कराई जा रही है, ताकि जल्द से जल्द स्कूल में विद्युत कनेक्शन हो जाए, लेकिन अभी भी जिले में दो और राजकीय विद्यालय ऐसे हैं जिनमें विद्युत कनेक्शन नहीं है।
15 राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए मिले 37.72 लाख रुपए
RELATED ARTICLES