बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई परिसर में खड़े सीजशुदा 66 दो पहिया वाहन व एक ट्राली का निस्तारण बुधवार को नीलामी के जरिए कर दिया गया। क्षेत्राधिकार डिबाई शोभित कुमार, प्रभारी डिबाई रवि रतन सिंह व नायब तहसीलदार डिबाई ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में बुधवार को थाना परिसर में एमवी एक्ट/लावारिस खड़े 66 दो पहिया वाहन व एक ट्राली की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 2.75 लाख रुपए लगाई गई।