बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विष्णु पुरम कॉलोनी चांदपुर रोड निवासी राहुल कुमार ने 21 मार्च 2024 को तहरीर देते हुए बताया था कि ऑनलाइन कार्य करके रुपए कमाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की गई थी। इसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए बुधवार को एक युवक को धर दबोचा जिसके कब्जे से पुलिस को 1.84 लाख रुपए बरामद हुए। थाना कोतवाली नगर साइबर हेल्प डेस्क द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आवेदक के 1.84 लाख रुपए वापस किए गए। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।