बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर की पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को तीन तमंचे व दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं। तार किए गए आरोपितों की पहचान गांव डबका और करकौरा के रहने वाले प्रशांत, आलोक और विशाल तथा ताल बिबियान निवासी विवेक और कुरैना भानी निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पांच आरोपियों को तमंचे व अवैध चाकू समेत दबोचा
0
78
Previous article
RELATED ARTICLES



