बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक गुमशुदा बच्चें की तलाश कर उसे परिजनों को सौंप दिया। बच्चें से मिलकर परिजनों में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि थाना गुलावठी की पुलिस बुधवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी पुलिस को एक बच्चा अकेले घूमता हुआ दिखा जानकारी के अनुसार, बच्चा मेरठ से भटक कर थाना गुलावठी क्षेत्र आ गया था। गुलावठी पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुए उसके परिजनों की तलाश कर बच्चा उनके सुपुर्द कर दिया। गुमशुदा बच्चें के मिलने पर स्वजनों ने थाना गुलावठी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।