बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद की बीएटीएक्स एनर्जी कंपनी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में गैस रिसाव होने की वजह से दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक बेहोश होकर गिर पड़ा जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम पुलिस पब के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में फिलहाल ट्रायल चल रहा था जिस समय बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाया जा रहा था तो अधिक मात्रा में गैस का रिसाव हो गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस दौरान 21 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र गजेंद्र निवासी बसाईच गुलावठी, अंशुल चौहान निवासी संभल मुरादाबाद की मौत हो गई जबकि गिरीश इस दौरान बेहोश हो गया जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
बुलंदशहर: ट्रायल पर चल रही फैक्ट्री में हुआ गैस रिसाव, दो की मौत
RELATED ARTICLES