बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित चंपा देवी अस्पताल में भ्रूर्ण लिंग परीक्षण करने का मामला सामने आया है। मामले में हरियाणा के जिला पलवल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चंपा देवी अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। साथ ही डॉ. निधि शर्मा, दलाल कपिल और राजवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि हरियाणा के पलवल जिले के पीसीपीएनडीटी टीम को अवैध भ्रूर्ण लिंग परीक्षण करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक योजना बनाई और एक गर्भवती महिला को भ्रूण लिंग जांच के लिए भेजा। इसके बाद बुलंदशहर के जेवर निवासी कपिल और हसनपुर के रहने वाले राजवीर संपर्क में आए। दोनों ने 30 हजार में लिंग परीक्षण करने की बात कही। महिला के अल्ट्रासाउंड सेंटर के अंदर जाते ही टीम ने छापा मारकर संचालक डॉ. निधि शर्मा को अवैध रूप से परीक्षण करते पकड़ लिया। पलवल की टीम ने चिकित्सक समेत तीन आरोपितों को पुलिस को सौंपा। इस दौरान बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद थी। जानकारी के अनुसार सीएमओ आवास से कुछ दूरी पर आवास विकास कॉलोनी में चंपा देवी हॉस्पिटल है जिसकी संचालिका डॉ. निधि शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी थाना कोतवाली देहात में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। आवास कॉलोनी एएसपी रिजूल कुमार ने बताया कि पीसीपीएनडीटी सेल के कार्यवाहक नोडल अधिकारी डॉक्टर गौरव सक्सेना की तहरीर के आधार पर अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड संचालित का डॉक्टर निधि शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।