बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात पुलिस ने कटर (गेहूं निकालने वाली मशीन) चोरी करने वाली तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस, गेहूं निकालने की मशीन, एक कटर बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अजय कुमार पुत्र विनोद कुमार तथा योगेंद्र पुत्र चंद्रपाल निवासीगण पहाड़पुर हवेली थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर व खुर्शीद पुत्र इदरीश निवासी काला शहीद मोहल्ला कस्बा वेतन हसनपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अजय के खिलाफ दो, योगेंद्र के खिलाफ तथा खुर्शीद के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।