बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के नैथला हुसैनपुर का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आ रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गाड़ी ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि मामला गुरुवार का बताया जा रहा है जब महिला सड़क पार कर रही थी तो पीछे से आ रही एक कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं कार सवार चालक महिला को टक्कर मारने के बाद रुका नहीं बल्कि मौके से कार लेकर फरार हो गया। हादसे का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।