बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव भीमगढ़ी में कुछ दबंगों द्वारा शनिवार की रात घर में घुसकर ई-रिक्शा चालक के परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आ रहा हैं। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। आपको बता दें कि गांव भीमगढ़ी में शनिवार की रात आधा दर्जन से अधिक लाठी-डंडों से लेस दबंगों द्वारा ई-रिक्शा चालक के घर में घुस गए। इस दौरान आरोपियों ने परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की और पथराव कर ई-रिक्शा का शीशा भी तोड़ दिया। घटना में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जबकि तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।