बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ऊंचागांव के कस्बा अमरगढ़ क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दौरान साइकिल सवार युवक चोटिल हो गया। आपको बता दें कि पुलिस चौकी अमरगढ़ स्थित कस्बा में रविवार दोपहर जनपद संभल के गांव केवलपुर तिपरा के रहने वाले राजेश ने बाइक से साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, वह नशे की हालत में था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।