बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव सधारनपुर में आबादी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार शुक्रवार की शाम एक किसान के घेर में गिर गई। करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई और एक मवेशी झुलस गया। आपको बता दें कि ग्राम प्रधान रामपाल सिंह, रतन सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व तार टूट कर गिरने से एक भैंस की भी मौत हो गई थी। आबादी के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है जो जर्जर अवस्था में हैं। शुक्रवार शाम तार टूटकर एक किसान के खेत में जा गिरा जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई और एक मवेशी झुलस गया। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीओ ने बताया कि गांव साधारण पर विद्युत विभाग की बीबीनगर रेंज में आता है।