बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ऊर्जा निगम की टीम ने डिबाई विधानसभा से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है। गुड्डू पंडित पर करीब दो लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है जिसकी वजह से उनके आवास का कनेक्शन काट दिया गया है। आपको बता दें कि 28 फरवरी को एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना समाप्त हो गई है। योजना के तहत बकायेदारों उपभोक्ताओं को सरचार्ज और ब्याज पर छूट दी जानी थी। योजना समाप्त होने के बाद भी जिले में करीब ढाई लाख उपभोक्ताओं पर 245 करोड़ से अधिक का बिल बकाया है। ओटीएस समाप्त होने के बाद अब तक करीब नौ हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। ऊर्जा निगम की उपखंड अधिकारी रीना शर्मा ने बताया कि डीएबी तिराहे के पास स्थित पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के आवास का कनेक्शन बिजली बिल जमा न करने की वजह से काटा गया है। इसके साथ ही अन्य बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।