बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न करने के लिए क्षेत्र में रूट मार्च निकाला। आपको बता दें कि एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 13 व 14 मार्च को जनपद में होली मनाई जाएगी वहीं दूसरी ओर रमजान का माह चल रहा है और बाद में ईद मनाई जाएगी जिसके चलते पुलिस बल तैनात है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सभी से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखे और अफवाह पर ध्यान न दें। आपात सहायता मांगने के लिए तुरंत 112 डायल करें। स्थानीय पुलिस के जवान सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। इसके अलावा होली पर ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी।