बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के चांदपुर रोड निवासी परचून व्यापारी वीरेंद्र सिंह से आनलाइन रुपए कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने उससे 2.05 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि नगर कोतवाली के चांदपुर रोड के रहने वाले वीरेंद्र सिंह एक परचून व्यापारी है जिसे साइबर ठगों ने आनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर उसके खाते से 2.05 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके फेसबुक अकाउंट पर एक कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले दो से तीन हजार रुपए कमाने का आफर दिया गया। व्यापारी की सहमति पर उनका व्हाट्सएप नम्बर ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिसके बाद ठगों ने अकाउंट में रुपए जमा करने को कहा। आरोपियों के कहने पर व्यापारी ने कई बार ऑनलाइन 2.05 लाख रुपए जमा कर दिए। जैसे ही पीड़ित ने रुपए निकालने को कहा तो ठगों ने उससे ओर दो लाख जमा करने के लिए कहा जिससे व्यापारी ने इंकार कर दिया। प्रभारी एसएसपी रोहित मिश्र ने साइबर टीम को मामले में जांच हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए है।