बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी कक्षा छह की छात्रा का स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक ने रविवार को अपहरण कर लिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की दोपहर राजघाट चौराहे से आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया और छात्रा को बरामद कर लिया। आपको बता दें कि गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री गांव के ही निकट एक इंटर कॉलेज में कक्षा छह की छात्रा है। कर्णवास निवासी विशाल शर्मा कॉलेज में संविदा के रूप में अध्यापक के पद पर तैनात है। वह बच्चों को गणित पढ़ता है। कक्षा छह की छात्रा को भी वह स्कूल में गणित पढ़ाते थे। आरोप है कि रविवार की सुबह करीब चार बजे आरोपी विशाल उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। पुलिस ने दोनों की तलाशी शुरू की जिसके बाद सोमवार की दोपहर पुलिस ने आरोपी विशाल को राजघाट चौराहे से गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी विशाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।