बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के मोहल्ले में अहार गेट रामलीला मैदान के निकट बनी जल निगम की टंकी पर मुस्लिम समुदायों के दो युवकों ने चांद-तारा बना एक झंडा लगाया। चांद-तारा बना यह झंडा पाकिस्तान का बताकर अफवाह फैलाने की कोशिश की गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया। हालांकि दोनों आरोपितों को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर मोहल्ले में अहार गेट रामलीला मैदान के निकट बनी जल निगम की टंकी पर फिरोज और फरदीन ने चांद-तारा बना झंडा लगा दिया। झंडा लगाने के बाद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करनी शुरू कर दी। इसके बाद गंगा पुलिस चौकी बल मौके पर पहुंचा और चौकी प्रभारी ने एक युवक को टंकी पर चढ़ाकर झंडे को उतरवाया। साथ ही फिरोज व फरदीन को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है कि छानबीन में पता चला कि हरे रंग का चांद-तारे वाला झंडा पाकिस्तान का न होकर इस्लामिक धार्मिक झंडा है। इस झंडे में चांद-तारे के अलावा एक इमारत भी बनी प्रतीत हो रही है। दोनों युवक से पूछताछ में पता चला कि उक्त झंडा अनूपशहर बाईपास पर स्थित झाड़ी वाले बाबा से उतारकर टंकी पर लगा दिया था। पुलिस ने दोनों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से जमानत दे दी गई।