बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू की पुलिस व स्वाट टीम की स्कूटी सवार शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को घायलवस्था में गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस को एक पिस्टल 30 बोर मय दो खोखा कारतूस व एक स्कूटी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजीव जोशी पुत्र छोटेलाल निवासी मौ. सराय झांझन कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आपको बता दे कि थाना पहासू की पुलिस व स्वाट टीम ने रविवार की देर रात जाटौला नहर पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी बरौली की ओर से एक स्कूटी पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए स्कूटी को तेजी से मोड़कर पलड़ा झाल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी की गई तो अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। गिरफ्तार अभियुक्त राजीव पर जनपद बुलंदशहर में आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।