बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जीएसटी विभाग की टीम ने बुलंदशहर के खुर्जा में बैटरी ट्रेडिंग फर्म पर कार्रवाई की है। जीएसटी चोरी करने वाले व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर 63.60 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी जिसे जमा कराया गया। इस दौरान कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही।
टीम को इनपुट मिला था कि बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में एक बैटरी ट्रेडिंग फर्म द्वारा टैक्स चोरी की जा रही है जिसके बाद जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कौशल के निर्देशन में टीम ने उपायुक्त जयंत सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। शुक्रवार की दोपहर पहुंचकर टीम ने जांच की तो दस्तावेजों में जो स्टॉक दर्शाया गया था मौके पर उसके सापेक्ष बहुत कम स्टॉक मिला। जब व्यापारी से इस संबंध में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। पिछले दो वित्त वर्ष से व्यापारी की ओर से नकदी में किया जा रहे व्यापार पर जीएसटी का भुगतान नहीं किया जा रहा था जिसके बाद टैक्स चोरी पकड़ी और जुर्माना वसूला गया।
बैटरी ट्रेडिंग फर्म पर जीएसटी का छापा, लाखों का जुर्माना लगाया
RELATED ARTICLES