बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): बुलंदशहर जनपद के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव फरीदपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। मृतक ने जैसे ही शव को चिता पर रखा तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को उठा लिया जिसका परिजनों ने जमकर विरोध किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।