बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): बुलंदशहर जनपद की सिकंदराबाद पुलिस ने चोरी हुए एक ट्रेलर को पकड़ा है। ट्रेलर से एक करोड़ रुपए कीमत के अल्युमिनियम तार के 17 ड्रम बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि चालक ने सिकंदराबाद में ट्रेलर को चोरी-छिपे रोक लिया और एक करोड़ के माल को बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने चालक समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी आशीष कुमार तिवारी पुत्र श्याम मुरारी तिवारी ने सिकंदराबाद थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि ट्रेलर का चालक खालिद 31 जनवरी को एक ट्रेलर लेकर महाराष्ट्र से राजस्थान के भिवाड़ी के लिए निकला था जोकि ट्रेलर को सिकंदराबाद क्षेत्र में ले आया। यहां वह अपने साथियों के साथ मिलकर माल को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।