बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ऊंचागांव के अमरगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मंगलपुर के रहने वाले 48 वर्षीय हेमराज बारिश होते समय मकान के बाहर त्रिपाल डाल रहे थे तभी अचानक त्रिपाल में करंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से व झुलस गए और उनकी की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की देर शाम का है जब अचानक बारिश आ गई। इस दौरान हेमराज मकान के बाहर त्रिपाल डाल रहा था। इस दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से त्रिपाल में करंट आ गया जिससे हेमराज बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने उन्हें जहांगीराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने हेमराज को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।