बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना में स्याना बुगरासी मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों की पुलिस पहचान कर रही है। वहीं हादसे में एक और युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला शनिवार का है जब बुलंदशहर के स्याना में स्याना बुगरासी मार्ग पर एक गाड़ी जैसे ही पहुंची तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। वह पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।