बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला साठा का रहने वाला युवक आठ फरवरी को मंदिर गया था। जहां एक युवक ने मंदिर में ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद युवक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दें कि मौहल्ला साठा के रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र रामजीलाल ने तहरीर देते हुए बताया कि वह 8 फरवरी को राजराजेश्वर मंदिर गया था। इस दौरान मंदिर में ही आरोपी राजकुमार उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपी ने युवक का सिर दीवार पर दे मारा जिससे वह घायल हो गया। हमले में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। आसपास मौजूद लोगों ने युवक की जान बचाई। आरोपी युवक को भविष्य में जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।