बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव धनोरा के रहने वाले सतवीर का शव बुधवार को रजवाहे के पास खाली प्लॉट में पड़ा मिला। सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव धनोरा निवासी इंद्रजीत ने बताया कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे उनके पिता 48 वर्षीय सतवीर बिजली आ रही है कहकर खेत पर फसल में पानी डालने गए थे। देर रात तक भी वह खेत से नहीं लौटे जिसके बाद बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के पास से गुजर रहे रजवाहे के पास खाली प्लॉट में उनके पिता का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास छानबीन की। जानकारी के अनुसार, पिता के गले पर चोट के निशान थे। ग्रामीणों व परिजन मृतक सतवीर के हत्या की आशंका जाता रहे हैं। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाली प्लॉट में पड़ा मिला किसान का शव
RELATED ARTICLES