बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है। क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अलीगढ़-बरेली अप-डाउन पैसेंजर ट्रेन का संचालन 28 फरवरी तक बंद रहेगा। आपको बता दें कि ट्रेन का संचालन बंद रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्ति गंगा घाट आते थे अब इन्हें अन्य वाहनों से आना पड़ेगा। राजघाट रेलवे अधीक्षक हरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अलीगढ़ से बरेली को अप-डाउन चलने वाली ट्रेन का राजघाट एवं डिबाई रेलवे स्टेशन पर ठहराव है। महाकुंभ की वजह से अप-डाउन ट्रेन का संचालन अब 28 फरवरी तक बंद करने का आदेश जारी हुआ है जिसकी सूचना स्टेशन पर दी जा रही है।