बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में 21 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने गांव बांसुरी निवासी निखिल पुत्र दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और मामले में गुरुवार को लिप्त अभियुक्त पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया जिसकी निशानादेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया है। बता दें कि इससे पहले पुलिस 24 मार्च को वारदात में शामिल राहुल व सोनिया उर्फ सोनू को पिस्तौल व घटना में इस्तेमाल बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अब मामले में लिप्त पंकज पुत्र महेश महतो निवासी गांव मेठी थाना गायघाट जनपद मुजफ्फरपुर बिहार को भी गिरफ्तार कर चल भेज दिया है।
निखिल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, अवैध असला बरामद
RELATED ARTICLES