बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना नगर के किरण टॉकीज क्षेत्र में सात वर्षीय मासूम बच्ची घर से भटककर सड़क पर घूम रही थी। पुलिसकर्मियों ने बच्ची को सड़क पर अकेला घूमते देख उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे वह अपने परिजनों तक पहुंच सके। आपको बता दें कि सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि बच्ची को लावारिस हालत में देखकर पुलिस टीम ने सबसे पहले उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की और फिर उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस की यह सूझबूझ रंग लाई और कुछ ही देर में परिजन बच्ची की तलाश करते हुए पुलिस के पास पहुंचे जैसे ही बच्ची ने अपनी मां को देखा तो उसकी आंखों में आंसू झलक पड़े जिसके बाद पुलिस टीम ने बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया। बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस की काफी प्रशंसा की।
मासूम के लिए मसीहा बनी पुलिस: गुम हुई 7 साल की बच्ची को ढूंढ परिजनों से मिलवाया
RELATED ARTICLES