बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव लखावटी स्थित एक स्कूल में कक्षा प्रथम की छात्रा द्वारा शनिवार को स्कूल में ड्रेस कोड पहनकर न आने पर क्लास टीचर में पूरी क्लास के सामने लेगी उतरवाई और करीब ढाई घंटे तक खड़ा रखा जिसके बाद छात्रा के परिजन स्कूल परिसर पहुंचे और हंगामा किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। आपको बता दें कि थाना खानपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छह वर्षीय छात्रा लखावटी के एक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है। शनिवार को छात्रा को स्कर्ट पहन कर जाना था, लेकिन वह उसकी जगह लेगी पहनकर स्कूल चली गई। आरोप है कि गुस्साई क्लास टीचर ने उनकी पुत्री को पूरी क्लास के सामने लेगी उतरवाकर खड़ा कर दिया। छात्रा करीब ढाई घंटे तक क्लास रूम में खड़ी रही। इस दौरान कक्षा में तीन से चार टीचर बच्चों को पढ़ने आए, लेकिन किसी ने भी छात्रा की इस हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा जब घर गई तो उसने परिजनों को आपबीती बताई जिसके बाद परिजन स्कूल में पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। डायल 112 मौके पर पहुंची और मामले में कार्यवाही का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया। इसके साथ ही पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर कब्जे में ले ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।