बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र की एक विवाहिता पर ससुराल पक्ष के चार लोगों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग, मारपीट व एक अन्य व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोग व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि नगर के एक मोहल्ला की रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी थाना नरौरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार खर्च किया था। शादी के बाद से ही आए दिन ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपए व एक प्लॉट देने की बात करने लगे। पीड़िता द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई।इसके बाद उसका पति अपने साथ नैनीताल ले गया। जहां उसके पति के साथ एक अन्य व्यक्ति भी साथ गया था। उक्त व्यक्ति ने महिला को अकेला पाकर उसे खरीदने की बात कहते हुए अश्लील हरकत की जिसके बाद महिला ने कोतवाली में पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोग व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट व अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
0
77
Previous article
RELATED ARTICLES



