बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला नवलपुरा में मंगलवार रात घर में घुसकर चार लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि पीड़ित देवेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह मंगलवार की रात अपने घर में खाना खा रहे थे तभी संजय समेत चार लोग जबरन घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। जब देवेंद्र ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान देवेंद्र के बेटे ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा और जमकर पीटा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिससे पीड़ित की जान बच पाई। आरोप है कि आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।