बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर खेड़ा में बीती 23 फरवरी की रात एक युवक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पीड़ित विनय कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह 23 फरवरी की रात करीब 10 बजे अपने दोस्त पवन और अभिषेक के साथ दवा लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में तीन-चार अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। युवक के शोर मचाने पर आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के प्रयास कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।