हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने गांव महपा जागीरा के रहने वाले 70 वर्षीय किसान भरतपाल की हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 1.13 लाख रुपए नकद, गहने व तमंचा आदि बरामद हुआ है। आपको बता दें कि एसएसपी श्लोक कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग भरतपाल की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के इरादे से तीनों आरोपी सोमवार की रात जंगला काटकर घर में दाखिल हुए थे। बुजुर्ग भरतपाल द्वारा देखने पर इसका विरोध किया गया। इसके बाद चोरों ने बुजुर्ग भरतपाल की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के समय घर के सभी लोग शादी में गए हुए थे। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 1.13 लाख रुपए नकद, गहने व तमंचा आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।