बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में एनएच-34 स्थित भटपुरा कट पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार युवक के मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचें ग्रामीण और परिजनों ने मृतक के शव को हाईवे पर रखकर गाजियाबाद की ओर से बुलंदशहर जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही गांववासियों ने अंडर पास बनवाने की मांग की है। आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव गफूरगढ़ी का रहने वाला 40 वर्षीय तेजवीर शनिवार की शाम बाइक से गांव लौट रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर भटपुरा मोड पर पहुंचा तो बुलंदशहर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान तेजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने हाईवे पर ही जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ पूर्णिमा सिंह और एसडीएम संतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। लोगों ने अंडर पास बनवाने की मांग की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद रविवार को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार चालक घायल है और उसका भी इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।