बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र में मंगलवार की रात बाइक और गाड़ी की हुई भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी इस दौरान घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। सड़क हादसे के दौरान कार चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुटी नसीराबाद निवासी आकाश जहांगीराबाद स्थित प्रोविजन स्टोर में काम करता था जो अपने दोस्त जहांगीराबाद के मोहल्ला लोधान निवासी सौरभ के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। रतनपुर भट्टे के पास एक वेगनआर गाड़ी की चपेट में आने से दोनों सड़क पर गिर पड़े। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।