बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर के पास सिकंदराबाद की ओर से आ रहे ट्रक की बाइक से भिड़ंत हो गई। इस दौरान ट्रक में बाइक फंस गई और करीब 50 मीटर तक ट्रक चालक बाइक को घसीटता रहा जिसके चलते बाइक आग का गोला बन गई और उस पर सवार दो लोगों में से एक जिंदा जल गया जिसकी मौत हो गई। मृतक की मौत से परिवार में मातम छाया है। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसने भी इस वीडियो को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव काहिरा निवासी सोहन पाल और राजकुमार बाइक पर सवार होकर सोमवार की शाम सिकंदराबाद से बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह दरियापुर के पास अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर पहुंचे तो सिकंदराबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक के ऊपर चढ़ गया। इसके बाद बाइक को रोंदते हुए 50 मीटर तक घसीटा। इस दौरान बाइक में आग लग गई। दुर्घटना के दौरान सोहन पाल आग से बुरी तरह झुलस गया और राजकुमार भी घायल हो गया। इसके बाद लोगों ने सोहनपाल को बचाने का काफी प्रयास किया और आग बुझाने की कोशिश की। आग तो बुझा ली लेकिन तब तक सोनपाल की हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई जिसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं राजकुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।