बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहना में चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाया जहां से चोर 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर तथा नकदी उड़ा कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस चोरी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गांव मोहना में प्रशांत यादव का घर है। प्रशांत कस्टम क्लीयरेंस ऑफिसर है जिनके पिता फौजी से रिटायर्ड हैं। उनकी पत्नी लखीमपुर खीरी में शिक्षिका है। मामला रात का है जब उनकी पत्नी बेटा, बेटी, पिता के साथ प्रतिदिन की तरह सोए हुए थे। इसी बीच चोर आए और उन्होंने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जब परिजनों की सुबह आंख खुली तो देखा कि घर का सामान यहां-वहां बिखरा हुआ था। जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। चोर घर से लाखों के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।