बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को दस बीघा जमीन पर हो रही अवैध फ्लोटिंग को प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया। बीकेडीए की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में प्राधिकरण द्वारा एक टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि सोनू व दानिश की ओर से पांच बीघा जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी। विकास क्षेत्र खुर्जा की सक्षम अधिकारी रणजीत कौर ने बताया कि बीकेडीए की उपाध्यक्ष के निर्देशन में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई हुई। इसके अलावा मुंडाखेड़ा रोड पर गांव चितौला में मीट फैक्ट्री के पास मोहम्मद सुनैद की ओर से पांच बीघा जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी। दोनों ही जगह जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही बाहर चेतावनी और सूचनात्मक बोर्ड लगाया गया जिससे लोग अवैध कॉलोनी में प्लॉट व मकान नहीं खरीदें।
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण दस बीघा अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त
RELATED ARTICLES