बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में रोजा इफ्तारी पार्टी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया हैं। विभाग के अनुसार स्कूल में रोजा इफ्तारी के बारे में उन्हें पता था और आयोजकों ने उन्हीं से अनुमति ली थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें काफी संख्या में लोग इफ्तार पार्टी करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो प्राथमिक स्कूल इस्लामिया का बताया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बीईओ से रिपोर्ट मांगी। प्रधानाध्यापिका इरफाना नकवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इफ्तार पार्टी की उन्हें जानकारी थी और आयोजक मोहम्मद शानू पुत्र शमीम निवासी शेरकोट शिकारपुर ने अनुमति ली थी। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में किसी भी प्रकार के आयोजन पर शासन ने रोक लगा रखी हैं और इसके लिए शासन ने सख्त आदेश दिए हैं मगर इसके बावजूद शिक्षिका ने अनुमति दी जो नियमों के खिलाफ हैं। मामले में प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया हैं।
प्राथमिक विद्यालय में रोजा इफ्तारी पर शिक्षिका सस्पेंड
RELATED ARTICLES