बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण (BDA) के सचल प्रवर्तन दल ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सोमवार को गांव दरियापुर में दिल्ली रोड स्थित इंडियन ऑयल फीलिंग स्टेशन के पीछे 12 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। आपको बता दें कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण की सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि गांव दरियापुर में इंडियन ऑयल फीलिंग स्टेशन के पीछे मोहम्मद तैय्यब खान 12 बीघा जमीन पर कॉलोनी विकसित कर रहा था। जिसे नियमों के विरुद्ध पाते हुए प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदे। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत कॉलोनियों की सूची उपलब्ध है जहां से ही भूखंड खरीदना सुरक्षित होगा।